मथुरा : हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं', DM ने जारी किए आदेश

feature-top

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिले में नो हेलमेट नो फ्यूल की नीति लागू की है। यह नीति 26 जनवरी से लागू होगी।

परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के पत्र जारी करने के बाद यह कदम उठाया गया है। डीएम ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी मोटर साइकिल चालकों एवं सवारियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

इस संबंध में मथुरा जिले में स्थित सभी पेट्रोल पंप संचालकों एवं स्वामियों को निर्देश दिए गए हैं। आगामी सात दिवसों में अपने प्रांगण में इस आशय के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाएंगे, कि 26 जनवरी से किसी भी ऐसे दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जाएगा, जिसके चालक तथा सहयात्री ने हेलमेट नहीं पहना हो।


feature-top