CBSE बोर्ड एग्जाम : किसी एक विषय में हुए फेल तो स्किल विषय के अंक होंगे ऐड

feature-top

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में किसी एक विषय में अगर कोई फेल होता है तो स्किल विषय से उस विषय को बदल दिया जाएगा। सीबीएसइ ने इसको लेकर सूचना जारी की है।

ताकि बच्चे मुख्य विषयों के साथ-साथ स्किल विषय में भी अच्छे अंक प्राप्त करने को ध्यान में रखते हुए तैयारी करें। दसवीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान में से किसी एक विषय में फेल होने पर इसे स्किल विषय (छठे अतिरिक्त विषय के रूप में चयनित) से बदल दिया जाएगा।

इसी तरह 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। बोर्ड ने कहा है कि इससे उन बच्चों को फायदा होगा जो किसी विषय में कमजोर हैं।

सीबीएसई ने नौवीं- दसवीं में 22 कौशल विषयों को इंट्रोड्यूस किया है। इनमें अपैरल, डेटा साइंस, मल्टी मीडिया, सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर आदि विषय शामिल है।


feature-top