TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए जारी किया नया आदेश

feature-top

TRAI ने देश के 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स को नए साल पर एक और तोहफा दिया है। दूरसंचार नियामक ने टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio, Vodafone Idea और BSNL को अपनी वेबसाइट पर नेटवर्क कवरेज मैप पब्लिश करने का आदेश दिया है।

दूरसंचार नियामक के इस आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियों को अपनी 2G/3G/4G/5G कवरेज से जुड़ी जियोग्राफिकल मैप पब्लिश करनी होगी, ताकि यूजर्स कवरेज के हिसाब से अपना टेलीकॉम ऑपरेटर चुन सके।

ट्राई के इस आदेश का फायदा MNP या नया सिम कार्ड लेने वाले यूजर्स को होगा। फिलहाल कुछ कंपनियां ही अपना नेटवर्क कवरेज मैप वेबसाइट पर पब्लिश कर रही हैं। ऐसे में यूजर्स को नया सिम कार्ड लेते समय या ऑपरेटर बदलते समय यह पता नहीं होता है कि वो जिस एरिया में रहते हैं या काम करते हैं वहां कौन से ऑपरेटर का नेटवर्क अच्छा आता है।


feature-top