पीएम मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी

feature-top

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नौसेना के तीन लड़ाकू जहाजों की अग्रणी मोर्चे पर तैनाती से रक्षा क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर सबसे आगे होने की कोशिशों को मजबूती मिलेगी और आत्म-निर्भरता की खोज में बल मिलेगा।

प्रधानमंत्री आज मुंबई के नौसेना डाकयार्ड पर आइएनएस सूरत, आइएनएस नीलगिरि और आइएनएस वाघशीर युद्धपोतों को देश को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''जहां तक हमारी नौसैनिक क्षमताओं का सवाल है, 15 जनवरी एक विशेष दिन बनने जा रहा है।''

अत्याधुनिक लड़ाकू जहाजों की तो आइएनएस सूरत, पी15बी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रायर प्रोजेक्ट का चौथा और अंतिम जहाज है। यह दुनिया के सबसे बड़े और आधुनिक विध्वंसक जहाजों में से एक है। इसमें 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया है।


feature-top