नारायणपुर : 4 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

feature-top

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 4 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। ये सभी 32 लाख रुपए के इनामी हैं। सभी पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित है। सुकमा जिले के ताड़मेटला की घटना में शामिल रहे हैं। कुल 86 जवानों को शहादत के जिम्मेदार हैं।

पुलिस अफसरों का कहना है कि, इनके आत्मसमर्पण से फायदा मिलेगा।

गांधी ताती उर्फ अरब उर्फ कमलेश माड़ डिवीजन संयुक्त मोर्चा प्रभारी और पूर्व नेलनार एरिया कमेटी प्रभारी एवं सचिव, 8 लाख रुपए इनामी मैनू उर्फ हेमलाल कोर्राम, DVCM, पूर्व बस्तर डिवीजन

 आमदाई एरिया कमेटी सदस्य, 8 लाख रुपए इनामी रंजीत लेकामी उर्फ अर्जुन, कंपनी-6 पीपीसीएम प्लाटून 1 सेक्सन बी कमांडर, 8 लाख रुपए इनामी कोसी उर्फ काजल उर्फ कविता, पीपीसीएम कंपनी 6 प्लाटून नंबर 2, 8 लाख रुपए इनामी


feature-top