यूपी के सभी स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्‌टी

feature-top

प्रदेश में ठंड के कारण कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों की गुरुवार व शुक्रवार को छुट्टी रहेगी। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित और मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य नहीं होगा।

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि छात्रों की छुट्टी रहेगी, लेकिन शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विद्यालय आना होगा।

वह विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय एवं अन्य प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मालूम हो कि इन स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था।

बुधवार को ही स्कूल खोले गए थे लेकिन अब फिर सर्दी को देखते हुए छात्रों की दो दिन और छुट्टी किए जाने का निर्णय लिया गया है।


feature-top