दिल्ली विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी

feature-top

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पार्टी ने 5 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है, जिनमें से दो सुरक्षित सीटें (बवाना और करोलबाग) हैं।

इस लिस्ट में पार्टी ने बवाना (SC) सीट से सुरेंद्र कुमार को, रोहिणी से सुमेश गुप्ता को, करोलबाग (SC) से राहुल धनक को, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी को और बदरपुर से पूर्व कांग्रेस सांसद अवतार सिंह भड़ाना के बेटे अर्जुन भड़ाना को टिकट देने की घोषणा की है। अवतार सिंह फरीदाबाद लोकसभा सीट से चार बार कांग्रेस सांसद रहे हैं।


feature-top