सुकमा : जवानों को मिला नक्सलियों द्वारा बनाया गया बंकर

feature-top

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में DRG के जवानों को जमीन के अंदर बना नक्सली बंकर मिला है। इस बंकर के अंदर नक्सली बम और देसी बंदूक बनाते थे। बताया जा रहा है कि नक्सली लीडर हिडमा ने अपने इलाके के घने जंगल में यह बंकर बनाया था।

जिसे अब DRG के जवानों ने ध्वस्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर के जंगल में नक्सली लीडर हिड़मा और देवा अपनी पूरी बटालियन के साथ मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर नक्सलियों को घेरने तीनों जिले से करीब 1500 से 2000 जवान ऑपरेशन पर निकले थे।

वहीं सुकमा DRG के जवान सर्च ऑपरेशन चलाते हुए नक्सलियों के कोर इलाके तुमलेर और तलपेरु नदी के पास इलाके में पहुंचे। यहां सर्चिंग के दौरान जवानों की नजर नक्सलियों के बंकर पर पड़ी। बंकर के अंदर जाने नक्सलियों ने जो सीढ़ी बनाई थी। उसे लकड़ी और पत्तों से ढक रखा।

जिसे जवानों ने हटाया और अंदर गए। नक्सलियों ने जमीन के अंदर ही करीब 10 फीट गहरा और 12 से 14 फीट चौड़ा बंकर बनाया था। ऊपर लकड़ी रखकर उसे मिट्टी और पत्तों से इस तरह ढका हुआ था कि यदि कोई ऊपर से कोई चला भी जाए तो उसे पता ही नहीं चल पाए। नक्सलियों ने इसके अंदर हथियार और बम बनाने के लिए मशीन, बारूद और तार रखे हुए थे।


feature-top
feature-top
feature-top