चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

feature-top

भारत ने आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपन स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। टूर्नामेंट में 'हिटमैन' रोहित शर्मा भारत की कमान संभालेंगे। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया। टीम में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल हैं।

वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ में समस्या का सामना करना पड़ा था। मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है। शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्हें हाल ही में इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में भी शामिल किया गया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराग, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा।


feature-top