ईरान में 2 न्यायाधीशों की गोली मारकर हत्या

feature-top

ईरान की राजधानी तेहरान में 2 जजों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे दहशत फैल गई है। यह घटना शनिवार को हुई, जहां एक व्यक्ति ने दो प्रमुख कट्टरपंथी न्यायाधीशों की गोली मारकर हत्या कर दी।

देश में न्यायपालिका पर यह दुर्लभ हमला है। इस गोलीबारी में न्यायाधीश मौलवी मोहम्मद मोगीसेह और न्यायाधीश अली रजिनी की मौत हो गई। 


feature-top