भारतीय महिला टीम पहली बार जीता खो-खो का विश्वकप खिताब

feature-top

भारतीय महिला टीम ने आज इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में नेपाल को हराकर पहला खो-खो विश्व कप जीत लिया। प्रियंका इंगले के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने फाइनल में नेपाल की टीम को 78-40 सेधोया।

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडिमय में भारतीय महिला टीम ने शानदार खेला का मुजाहिरा करते हुए पहले टर्न में भारत ने 34 अंक बनाये वहीं नेपाल की टीम स्कोर करने में विफल रही।

वहीं दूसरे टर्न में भारत का स्कोर 35 अंक रहा जबकि नेपाल की टीम ने 24 हासिल किये। दूसरे टर्न में भारत ने एक अंक तथा नेपाल ने 24 अक बनाये।


feature-top