हरियाणा : CM चाहें तो छीन लें मेरा मंत्री पद : मंत्री अनिल विज

feature-top

हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज की अपनी ही सरकार से नाराजगी दूर नहीं हो रही। रविवार को रोहतक पहुंचे विज ने फिर बगावती तेवर दिखाए।

अफसरशाही हावी होने से नाराज अनिल विज ने आज फिर मुख्यमंत्री नायब सैनी को निशाने पर लिया। विज ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहें तो मेरा मंत्री पद छीन लें लेकिन वरिष्ठता और मेरी विधायकी नहीं छीन सकते।

उन्होंने कहा, ''सात बार का विधायक हूं, अंबाला कैंट की जनता ने वोट देकर बनाया हूं। मंत्रिपद कोई छीनना चाहे तो छीन ले। मंत्री बनकर कोठी मैंने नहीं ली। केवल एक कार है। अब तो कार्यकर्ताओं ने कह दिया है कि अगर कार छीनी गई तो वे अपने पैसे से खरीद कर दे देंगे।''


feature-top