बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के भाई मंगल ने बेटे अरविंद की हत्या करी

feature-top

उज्जैन के घट्टिया से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने बेटे अरविंद मालवीय की गोली मारकर हत्या कर दी है। अरविंद मालवीय की मौत गोली लगने से हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिता-पुत्र के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। पैसों के विवाद से नाराज मंगल मालवीय ने अपने बेटे अरविंद की गोली मारकर हत्या कर दी।


feature-top