राजनांदगांव : परिवहन आयुक्त ने RTO अफसर को हटाया

feature-top

जिले के पाटेकोहरा RTO में ड्राइवर से मारपीट मामले में अपर परिवहन आयुक्त ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने पाटेकोहरा RTO से परिवहन इंस्पेक्टर संतोष झा को हटाकर रायपुर मुख्यालय अटैच कर दिया है.

बता दें कि पाटेकोहरा आरटीओ में RTO अधिकारी ने ड्राइवर की पिटाई की थी. इसके बाद ट्रांसपोर्ट यूनियन ने हंगामा करते हुए घटना का विरोध किया था.


feature-top