नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025: मतदाता पर्ची वितरण के लिए निर्देश जारी

feature-top

नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को सुगम मतदान के लिए मतदाता पर्ची (Voter Slip) वितरण संबंधी निर्देश जारी किए हैं। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (www.cgsec.gov.in) से मतदाता पर्ची डाउनलोड कर इसे मतदान से पहले मतदाताओं तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

कैसे प्राप्त करें मतदाता पर्ची? निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पर्ची प्राप्त करने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी

 1. आयोग की वेबसाइट (www.cgsec.gov.in) पर जाकर "मतदाता पर्ची (Voter Slip)" के विकल्प पर क्लिक करें।

2. SEC-ER पोर्टल पर अपनी Login ID और Password डालकर लॉगिन करें।

3. मतदान केंद्र की एंट्री मेनू में जाकर "शहरी" या "ग्रामीण" में से आवश्यक विकल्प चुनें।

4. शहरी क्षेत्र के लिए भाग और अनुभाग (यदि सहायक मतदान केंद्र है) तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, ग्राम एवं वार्ड का चयन करें।

5. मतदान केंद्र का क्रमांक और नाम दर्ज करें, साथ ही मतदान की तिथि एवं समय की एंट्री करें।

6. सभी मतदान केंद्रों की जानकारी भरने के बाद A4 साइज पेपर में मतदाता पर्ची डाउनलोड करें। मतदाता पर्ची वितरण की व्यवस्था प्रत्येक मतदान केंद्र पर A4 साइज पेपर में बिना फोटो के प्रति पृष्ठ 08 मतदाताओं की सूची मुद्रित होगी।

मतदान दिवस से एक दिन पूर्व तक सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण अनिवार्य होगा। यदि कोई मतदाता अनुपस्थित रहता है तो मतदान दिवस पर मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर स्टॉल लगाकर मतदाता पर्ची वितरित की जाएगी।


feature-top