इन देशों में बैन हुआ DeepSeek AI

feature-top

चीनी स्टार्टअप कंपनी DeepSeek के पहले AI मॉडल R1 ने लॉन्च होते ही पूरी दुनिया में हलचल पैदा कर दी है। एडवांस लैंग्वेज पर तैयार इस एआई मॉडल ने अमेरिकी टेक कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है।

हालांकि, लॉन्च के साथ ही डीपसीक एआई को लेकर विवाद भी गहरा गया है। इस ऐप पर OpenAI के एआई मॉडल को क्लोन करने का आरोप भी लगा है।

अब चीनी स्टार्टअप कंपनी के एआई टूल को कई देशों में बैन कर दिया गया है। DeepSeek AI पर सबसे पहले अमेरिकी राज्य टेक्सस ने प्रतिबंध लगाया है।

इटली ने भी डीपसीक के एआई मॉडल के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया।

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने भी चीनी एआई मॉडल के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है।


feature-top