अरुणाचल प्रदेश में ईसाई संगठन धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम के क्रियान्वयन का विरोध करेगा

feature-top

राज्य आधारित धार्मिक संगठन अरुणाचल क्रिश्चियन फोरम (एसीएफ) ने अरुणाचल प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, 1978 को लागू करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ 10 से 17 फरवरी तक राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शनों की घोषणा की है और इसे “असंवैधानिक” और धार्मिक अधिकारों का “उल्लंघन” करार दिया है।


feature-top