बाबा साहब एससी-एसटी का उत्थान चाहते थे, कांग्रेस ने गहरा संकट बना दिया- पीएम मोदी

feature-top

पीएम मोदी ने बाबा साहब को कोट करते हुए कहा कि उन्होंने दलित-आदिवासियों के साथ अन्याय का उपाय बताया था. बाबा साहब ने देश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने की मांग की थी और कहा था कि कृषि देश में एससी-एसटी के लिए आजीविका का साधन बन ही नहीं सकती. वे औद्योगीकरण को उत्थान का सबसे महत्वपूर्ण हथियार मानते थे.

कांग्रेस के पास इतने साल सत्ता रही तब भी उन्हें बाबा साहब के विचारों पर गौर करने का भी समय नहीं था. बाबा साहब के विचारों को कांग्रेस ने पूरी तरह से खारिज कर दिया. बाबा साहब एससी-एसटी का उत्थान चाहते थे. कांग्रेस ने उसे गहरा संकट बना दिया.

हमने 2014 में इस सोच को बदला और स्किल डेवलपमेंट, इंक्लूजन और फाइनेंशियल ग्रोथ पर जोर दिया. हमने पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू करके समाज के लोहार, कुंभार, सुनार को ट्रेनिंग देना, नए औजार देना, आर्थिक सहायता देना, बाजार उपलब्ध कराना, इन सबके लिए अभियान चलाया हुआ है. इस तबके की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. समाज नियंता में जिसका रोल है.


feature-top