दिल्ली : जनता ने AAP की विदाई तय की: केंद्रीय मंत्री शेखावत

feature-top

एग्जिट पोल्स पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'मुझे लगता है एग्जिट पोल पर जाने की बजाय जो जनता का रुझान, जनता की मानसिकता, जनता की भावना हमने अनुभव की है, देखी है।

उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि भाजपा दिल्ली में प्रचंड बहुमत से आ रही है। इस बार AAP का चरित्र बेनकाब हो गया है।

उनके चेहरों का मुल्लमा उतर गया है और निश्चित रूप से अबकी बार जनता ने उनकी विदाई तय कर दी है।'


feature-top