केरल के ‘सीएसआर घोटाले’ के आरोपियों ने 200 एनजीओ को ठगा: पुलिस

feature-top

केरल पुलिस द्वारा कथित सीएसआर फंड घोटाले की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मुख्य आरोपी ने 200 से अधिक गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को मूल कीमत से आधे दाम पर इलेक्ट्रॉनिक सामान देने का वादा करके धोखा दिया। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उसने करीब 19 बैंक खाते भी संचालित किए, जिनके जरिए पिछले कई महीनों में 450 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया।


feature-top