दुर्योधन से तुलना कर केजरीवाल पर बरसे कुमार विश्वास

feature-top

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है। 22 सीटों पर सिमटी आप और केजरीवाल की हार पर मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी। कुमार विश्वास झारखंड में हुए कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

तभी उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार पर चुटकी लेना शुरू किया और केजरीवाल का नाम लिए बगैर जमकर तंज करे। विश्वास ने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि महाभारत क्यों पढ़ो? उन्होंने कहा कि इसे इसलिए पढ़ो, क्योंकि इससे जीवन में दिशा मिलेगी। मैंने पढ़ी थी, इसलिए मुझे दिशा मिली।

इसके बाद कुमार विश्वास ने केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला। कुमार ने कहा कि मुझे पता था कि अगर मित्र दुर्योधन निकल जाए तो कर्ण की तरह रथ पर मत बैठे रहो। वहां से नीचे उतरो, उसका तो सर्वनाश होना ही है।


feature-top