दिल्ली में BJP की जीत पर मदनी की मुसलमानों को सलाह

feature-top

दिल्ली विधानसभा में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष महमूद मदनी ने कहा, खदशात ( आशंकाए ) औऱ उम्मीदें ज़िन्दगी के साथ हैं, मुसलमानों को हौसला रखना चाहिए।

हालात माफ़ीक़( पक्ष ) में हो तो नाचने की जरूरत नहीं औऱ खिलाफ़ हो तो अफसुरदा (गमगीन ) होने की जरूरत नहीं है। मदनी ने आगे कहा कि पहाड़ हो या दरिया हमारा रास्ता नहीं रोक सकते ये हमारा वतन है।

मदनी ने भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के उस बयान पर कहा कि नाम तो देवबंद का भी बदल रहे थे औऱ बदल भी दें तो क्या दिक्कत है। बस काम अच्छा होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की, इंसाफ, बराबरी, इज़्ज़त सारी जनता का बाकी रहना चाहिए।


feature-top