रायपुर : डकैती का हुआ खुलासा, 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

feature-top

रायपुर पुलिस ने अनुपम नगर में हुई डकैती की गुत्थी सुलझा ली है। इस सनसनीखेज वारदात में नागपुर के दो अंतर्राज्यीय अपराधियों समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है।

पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर पूरी वारदात का पर्दाफाश कर लिया और आरोपियों के कब्जे से डकैती की नगदी रकम 59,50,000/- (उनसठ लाख पचास हजार रूपये), सोने के आभूषण तथा घटना में प्रयुक्त रिज्ड एवं अल्टो कार जब्त किया।


feature-top
feature-top