पानीपत : BJP नेता के घर ED की रेड

feature-top

भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के घर ईडी की टीम ने आज रेड की। ईडी की टीम चार गाड़ियों में पानीपत पहुंची। साथ में पैसे गिनने वाली दो मशीन भी लाई है।

टीम ने पानीपत के अलावा हिमाचल के पांवटा साहिब में भी नीतिसेन के ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम ने पानीपत स्‍थ‍ित कोठी के जनरेटर-गमलों और गाड़‍ियों की तलाशी भी ली।

यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में फार्मा कंपनी से जुड़े मामले में बताई जा रही है। अवैध दवा बिक्री से भाटिया परिवार ने हिमाचल में जमीनी खरीदी थी, जिसकी जांच पड़ताल करने टीम आई है।


feature-top