छत्तीसगढ़ : 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली कंपनी में आयकर चोरी का खुलासा

feature-top

प्रदेश में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस पर आयकर विभाग ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कर चोरी का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान कंपनी के संचालकों ने करीब 30 करोड़ रुपए सरेंडर कर दिए हैं।

बीते कल आयकर विभाग की टीम ने अवंति विहार सेक्टर-2 स्थित ग्लोबल टावर के दूसरी मंजिल पर स्थित 108 एंबुलेंस के ऑफिस और संचालकों के आवासों पर छापा मारा। कंपनी वेतन भत्तों में गड़बड़ी कर हर साल टैक्स चोरी कर रही थी।

कर्मचारियों की अदला-बदली कर नई नियुक्ति दर्शाई जाती थी, जिससे कर देनदारी में गड़बड़ी हो सके। फर्म द्वारा आयकर की धारा 80 टीटीएए का दुरुपयोग कर कर चोरी की जाती रही।


feature-top