नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: 18 मौतों पर लालू यादव का विवादित बयान, सियासत गरमाई

feature-top

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर अपना रिएक्शन देते पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कुंभ स्नान को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया कि सियासत सुलग गई।

लालू यादव ने पहले कहा कि रेलवे के मिस मैनेजमेंट से भगदड़ मची और इतने लोगों की मौत हो गई। इसकी जिम्मेवारी लेते हुए रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव को इस्तीफा दे देना चाहिए। उसके बाद कुंभ मेला को ही फालतू बता दिया।

राजद सुप्रीमो के बयान पर एनडीए के घटक दलों ने जोरदार पलटवार किया है। बीजेपी के प्रभाकर मिश्रा, जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने लालू यादव को हादसे पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है।

आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तो लालू यादव को बूढ़ा बताते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कह दी है। बयान के लिए लालू यादव को ट्रोल भी किया जा रहा है।


feature-top