कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने दिया विवादित बयान

feature-top

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने चीन को लेकर दिए नए बयान से विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत की तरफ से चीन को दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने अमेरिका को भी घेरा है।

इधर, भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस नेता के इस बयान पर हमलावर हो गई है। इससे पहले भी पित्रोदा अपने बयानों को लेकर विवाद में रह चुके हैं। पित्रोदा ने कहा, 'मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि चीन से क्या खतरा है।

मुझे लगता है कि इस मुद्दे को हमेशा बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जाता है, क्योंकि अमेरिका का स्वभाव दुश्मन बताने का है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है, जब सभी देश एक साथ आएं और टकराव न करें।

दरअसल, उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात को लेकर सवाल पूछा गया था.


feature-top