रायपुर : तमन्ना भाटिया लीजेंड 90 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं होंगी शामिल

feature-top

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का लेजेंड 90 क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। वह रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले के समापन समारोह में परफॉर्म करने वाली थीं, लेकिन अब वह इसमें शामिल नहीं होंगी।

मिली जानकारी के अनुसार महादेव सट्टा मामले में गिरफ्तारी की आशंका के चलते तमन्ना भाटिया का यह कार्यक्रम रद्द किया गया है। यह फैसला आखिरी समय में लिया गया, जिससे उनके फैंस निराश हो गए हैं।

गौरतलब है कि लेजेंड 90 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला सोमवार को छत्तीसगढ़ वॉरियर और राजस्थान किंग्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के समापन समारोह में तमन्ना की परफॉर्मेंस को लेकर फैंस उत्साहित थे, लेकिन अब उनके न आने से कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। आयोजकों की ओर से इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।


feature-top