बिलासपुर : द्वितीय चरण में हुए मतदान के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 23 को

feature-top

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत पंचायत सदस्यों हेतु द्वितीय चरण मंे बिल्हा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से 05 में 20 फरवरी 2025 को हुए चुनाव के बाद सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा जिला पंचायत सभाकक्ष के प्रथम तल में 23 फरवरी 2025 को सवेरे 10ः30 बजे से होगी। सारणीकरण का कार्य जिला पंचायत के रिटर्निंग ऑफिसर श्री संदीप कुमार अग्रवाल और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती वंदना गबेल की उपस्थिति में संपन्न होगी।

सारणीकरण कार्य में निर्वाचित जिला पंचायत के सदस्यों के परिणाम की घोषणा की जाएगी साथ ही निर्वाचन प्रमाण पत्र रिटर्निंग ऑफिसर श्री संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा दिया जाएगा। सारणीकरण कार्य में अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता उपस्थित हो सकते हैं।


feature-top