जन्मदिन पर सीएम साय ने मां से लिया आशीर्वाद

feature-top

छत्तीसगढ़ के सीएम साय अपने 61वें जन्मदिन को बेहद सादगी के साथ मनाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस खास दिन पर अपनी पत्नी के साथ गृहग्राम जाकर मां से आशीर्वाद लिया.

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर भी कविता के माध्यम से अपनी मां के प्रति प्रेम व्यक्त किया है.

उन्होंने ट्वीट पर लिखा- मां द्वारे की तुलसी जैसी, मां बरगद की छाया-सी, मां कविता की सौम्य पंक्तियां, महाकाव्य की काया-सी.


feature-top