मोरारी बापू ने प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्ट पर जताई नाराजगी

feature-top

रामकथा वाचक मोरारी बापू ने महाकुंभ के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से रिपोर्ट जारी कर गंगाजल को प्रदूषित बताने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इसी समय रिपोर्ट जारी करना, क्या जरूरी था।

उन्होंने कहा कि करोड़ो लोगों ने अपनी आस्था व श्रद्धा से डुबकी लगाई है, उनमें कई सिद्ध व महापुरुष भी शामिल हैं। बोर्ड की रिपोर्ट यंत्र आधारित है लेकिन गंगाजल की पवित्रता तो उसमें घुले महापुरुषों के मंत्रों से है।

इसलिए इसे यंत्रों से न नापें। गुजरात के कच्छ कोटेश्वर क्षेत्र में रामकथा के दौरान मोरारी बापू ने कहा कि गंगाजल पर अभी यह रिपोर्ट आने की जरूरत नहीं थी।

प्रदूषण बोर्ड की ओर से गंगाजल को नहाने लायक भी नहीं बताना इस समय उचित नहीं था। बापू ने कहा कि संगम में अब तक 50 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई है।


feature-top