झारखंड : जेपीएससी टॉपर शालिनी विजय और परिवार की रहस्यमय मौत

feature-top

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) परीक्षा की पहली महिला टॉपर शालिनी विजय अपने भाई IRS अधिकारी मनीष विजय और मां शकुंतला अग्रवाल के साथ मृत पाई गईं हैं.

केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त मनीष के कोच्चि में स्थित सरकारी आवास पर इन तीनों का शव मिला है. शालिनी झारखंड समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक के पद पर तैनात थी.

लेकिन साल 2020 से ही छुट्टी पर चल रही थीं. मूल रूप से झारखंड का रहने वाला यह परिवार केरल के एर्नाकुलम जिले के कक्कानाड कस्टम्स क्वार्टर में रह रहा था.


feature-top