दिल्ली चुनाव हार के बाद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

feature-top

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पहली बार पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमने बड़ी शिद्दत और स्ट्रेटजी के साथ चुनाव लड़ा है।

 हमने कोई कसर नहीं छोड़ी। हमें अपने आप को बधाई देना है कि हमने अपना कर्म अच्छा किया, लेकिन फल तो ऊपरवाले के हाथ में होता है। केजरीवाल ने कहा कि कर्म करने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी।

मैंने काफी सोचा कि ये वाला चुनाव दिल्ली के लेवल पर जो नैरेटिव था और बहुत सारी चीजें थीं, कहीं भी किसी भी चीज में मैं यह नहीं समझता कि हम ऐसे नहीं ऐसे कर लेते, वैसे नहीं वैसे कर लेते। इस सारे चुनाव के जो हीरो हैं, वह आप लोग हैं। आप लोगों ने बहुत बर्दाश्त किया।

आपमें से कइयों को मैं जानता हूं। कोई रात 10 बजे तो कोई 11 बजे मेरे घर पर आता था। मैं जानता हूं कि किस तरह का दबाव आपलोगों पर डाला गया, किस तरह की धमकियां आपलोगों को मिलीं। लेकिन आप लोग गुंडे नहीं हैं, जैसा दूसरे पार्टियों में होते हैं। आप सभी आम लोग हैं।


feature-top