बीजापुर : सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश नाकाम की, IED को किया डिफ्यूज

feature-top

नक्सल प्रभावित गंगालूर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। दरअसल, नक्सलियों ने पीड़िया और मुतवेंडी के बीच कच्चे रास्ते के किनारे बीयर बॉटल में प्रेशर IED प्लांट किया था, जिसे सीआरपीएफ की टीम ने समय रहते बरामद कर डिफ्यूज कर दिया।

सीआरपीएफ 85वीं और 199वीं बटालियन की टीम पीड़िया कैंप से रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) और डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। इसी दौरान केरिपु की बम डिस्पोजल (BD) टीम ने पीड़िया कैंप से करीब 2 किलोमीटर दूर, जंगल क्षेत्र में कच्चे मार्ग से 100 मीटर अंदर संदिग्ध वस्तु देखी।

जांच करने पर पता चला कि बीयर बॉटल में माओवादियों ने एक IED फिट कर रखा था, जो कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से प्लांट किया गया था।


feature-top