ऑपरेशन आघात: डेढ़ करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब जशपुर पुलिस ने की जप्त

feature-top

आज जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक 12 चक्का अशोक लीलैंड ट्रक (क्रमांक PB 11CP2003) में पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर झारखंड और बिहार की ओर ले जाया जा रहा है।

इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने ट्रक को ट्रैक करते हुए दुलदूला थाना क्षेत्र के लोरो घाट, सरदार ढाबा के पास घेराबंदी कर उसे रोका और रेड की कार्रवाई की।

पुलिस को ट्रक में मिला भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा जब ट्रक की जांच की गई, तो उसमें 100 से अधिक पुट्टी सीमेंट की बोरियां लदी हुई थीं, जिन्हें इस तरह व्यवस्थित रखा गया था कि शराब की तस्करी का किसी को अंदाजा न हो।

पुलिस ने सभी बोरियां हटाकर ट्रक के डाले की गहन जांच की, जिसमें कुल 790 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इनमें - 228 कार्टून अंग्रेजी शराब की बड़ी बोतलें 299 कार्टून अध्धे 263 कार्टून पव्वे कुल शराब: 22,536 बोतलें, 7015 लीटर (अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹1.5 करोड़)


feature-top