जल्द तैयार होगा छत्‍तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन

feature-top

छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर स्थित नवीन विधानसभा भवन के निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई विधायकों ने निरीक्षण किया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज हमने विधानसभा भवन के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। नेता प्रतिपक्ष समेत सभी विधायकों से सुझाव मांगे गए हैं।

भवन की संरचना और विभिन्न आवश्यकताओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है। हमने यह भी देखा कि विपक्ष के लिए कौन-कौन से कमरे तैयार किए गए हैं। बाकी बचे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

हम जल्द ही इसके उद्घाटन के लिए केंद्रीय नेतृत्व से समय माँगेंगे और नवा रायपुर में सभी विधायकों के आवास शिफ्ट करने की योजना भी जल्द पूरी होगी। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी, रायपुर सांसद सुनील सोनी, दयालदास बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


feature-top