व्हाट्सएप में आया नया फीचर, अब पढ़ सकते हैं वॉइस मेसेज

feature-top

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में भारतीय यूजर्स को एक नया फीचर वॉइस ट्रांसक्रिप्ट्स नाम से दिया जा रहा है।

इस फीचर की घोषणा पिछले साल नवंबर में की गई थी और अब इसे रोलआउट किया जा रहा है। नया फीचर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग के जरिए वॉइस मेसेजेस को टेक्स्ट की तरह पढ़ा जा सकेगा। इस फीचर का फायदा एंड्रॉयड ऐप में मिलने लगा है और जल्द iOS ऐप में भी मिलेगा।

नए फीचर का इंतजार यूजर्स लंबे वक्त से कर रहे थे और आखिरकार भारत में भी इसे रोलआउट किया जा रहा है। यूजर्स चाहें तो किसी ऑडियो नोट को सुनने के बजाय पढ़ सकेंगे।

हालांकि, अभी हिन्दी भाषा का सपोर्ट इसमें नहीं मिल रहा है। यह फीचर जिन भाषाओं में ट्रांस्क्रिप्शन का विकल्प दे रहा है, उनकी लिस्ट में अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली और रशियन वगैरह शामिल हैं।


feature-top