झारखंड में लागू होगा पेसा कानून

feature-top

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य में पेसा अर्थात पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम, 1996 को प्रभावी ढंग से लागू करने को कहा है। उन्होंने इसके लिए पेसा नियमावली शीघ्र गठित करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने राजभवन में जेपीएससी के अध्यक्ष की नियुक्ति एवं राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के दौरान ये निर्देश दिए। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में पेसा कानून लागू नहीं होने से आदिवासी समुदाय अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं।

अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समुदायों को स्वशासन के जरिए सशक्त बनाने के लिए पेसा को लागू करना जरूरी है।


feature-top