नोएडा में टीवी न्यूज डिबेट के दौरान मेरी पिटाई की गई : आईआईटी बाबा

feature-top

महाकुंभ में चर्चित हुए 'आईआईटी बाबा' उर्फ ​​अभय सिंह ने आरोप लगाया कि नोएडा में एक निजी चैनल के न्यूज डिबेट कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की गई l 

नोएडा स्थित निजी न्यूज़ चैनल में डिबेट के लिए आए थे IIT बाबा l मारपीट का आरोप लगाकर बाबा पुलिस चौकी के सामने बैठे l पुलिस कर्मियों ने किसी तरह IIT बाबा को समझा बुझा के वापस भेजा l थाना सेक्टर 126 इलाके का मामला.


feature-top