सर्बिया की संसद में सांसदों ने फेंके स्मोक ग्रेनेड और अंडे

feature-top

सर्बिया की संसद पर बड़ा हमला हुआ है। इसके अपने ही सांसदों ने पार्लियामेंट पर हमला कर दिया। सांसद सर्बिया सरकार की कुछ नीतियों का विरोध कर रहे थे।

सांसदों ने आक्रोश में पार्लियामेंट पर स्मोक बम और अंडे फेंक दिए। इससे सर्बिया की संसद धुआं-धुआं हो गई। इतना ही नहीं,विपक्षी सांसदों ने हाथापाई शुरू कर दी।

संसद में कई आंसू गैस के गोले भी फेंक दिए। इससे जोरदार हंगामा और बवाल मच गया


feature-top