CGMSC घोटाला: EOW ने IAS भीम सिंह और चंद्रकांत वर्मा से की पूछताछ

feature-top

CGMSC घोटाला मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जांच तेज कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग के संचालक रहे IAS भीम सिंह और छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (CGMSC) के तत्कालीन एमडी IAS चंद्रकांत वर्मा से EOW ने पूछताछ की है।

पूछताछ के दौरान अफसरों ने दोनों IAS से यह पूछा कि आवश्यकता नहीं होने के बाद भी इतने बड़े मात्रा में रीजेंट की खरीदी क्यों की? बता दें कि, CGMSC ने स्वास्थ्य विभाग से जब एकमुश्त खरीदी करने कहा था, उस दौरान चंद्रकांत वर्मा CGMSC के एमडी थे।


feature-top