अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली समारोह को लेकर विवाद गहराया

feature-top

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) परिसर में होली समारोह की इजाजत को लेकर विवाद और बढ़ गया है। अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि एएमयू कैंपस में धूमधाम से होली मनेगी।

कोई विरोध करेगा या मारपीट करेगा तो उसे ऊपर पहुंचा देंगे। सतीश गौतम ने यह भी कहा कि सभी हिंदू छात्र अपनी होली मनाएंगे। किसी भी हिंदू छात्र को कोई परेशानी आती है तो उसके लिए मैं बैठा हूं। मेरे रहते हुए एमएमयू परिसर में धूमधाम से होली मनाई जाएगी।

यह भी कहा कि होली के लिए परमिशन की आवश्यकता नहीं है। सतीश गौतम ने सवाल किया कि क्या एएमयू पाकिस्तान के अंदर है? जब ईद मनती है तो होली भी मनेंगी। कहा कि कोई भी होली मना सकता है कोई रोक नहीं है।

होली मनाने से वीसी या रजिस्ट्रार कोई मना नहीं करेगा। इसके लिए परमिशन की आवश्यकता नहीं है। हिन्दू छात्र रजिस्ट्रार को एक पत्र दे दें, कोई दिक्कत नहीं आएगी


feature-top