रायपुर : RDA कालोनी में पुलिस का छापा, दो दर्जन संदिग्धों को लिया गया हिरासत में

feature-top

रायपुर पुलिस को पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी, कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत बोरियाखुर्द स्थित RDA कालोनी में कुछ बाहरी व्यक्ति संदिग्ध होने के साथ ही कई अवैध गतिविधियों में भी शामिल रहते है।

इसके साथ ही अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने, सुरक्षा व शांति व्यवस्था सहित आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार ASP शहर लखन पटले के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश कुमार देवांगन, थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक विनय सिंह बघेल, थाना प्रभारी पुरानी बस्ती निरीक्षक योगेश कश्यप, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थानों सहित लगभग 100 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत बोरियाखुर्द स्थित आर.डी.ए. कालोनी में कार्रवाई की गई।

इस दौरान गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों, पुराने अपराधियों सहित बाहरी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।


feature-top