उत्तरप्रदेश : होली पर हिजाब की तरह तिरपाल ओढ़कर निकलें : मंत्री रघुराज सिंह

feature-top

होली के त्योहार नजदीक है, ऐसे में इसे लेकर सियासत भी चरम पर है। यूपी में योगी के मंत्री ने होली को लेकर विवादित बयान दे दिया है।

अलीगढ़ जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि इस शुक्रवार को होली है।

और इस दिन नमाज के लिए बाहर निकलने के दौरान रंगों से बचने के लिए मुस्लिम पुरुष खुद को हिजाब की तरह तिरपाल से ढक लें।


feature-top