महासमुंद : सिंघनपुर किसान आत्महत्या मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति

feature-top

महासमुंद जिले के सिंघनपुर (झलप) गांव में किसान पूरण निषाद की आत्महत्या के मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

समिति के संयोजक खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश को नियुक्त किया गया है।


feature-top