मध्यप्रदेश : मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी

feature-top

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी दी गई है। कैबिनेट मंत्री को जान से मारने को लेकर धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है।

धमकी भरे पोस्ट के बाद मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरोपी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हरसूद विधायक तेरी मौत तय है तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा बच सके तो बच’. एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है।

इसमें एक शख्स कह रहा है कि मेरा दिमाग खराब है, मैं 4 पेशी में गया। जिंदा रहने दो। उसको मारना है, भले मैं जेल चला जाउंगा। मंत्री को बोल दो, तीसरे दिन मार दूंगा। ये बात तय है।


feature-top