"जो करेगा जात की बात, उसको कस के मारूंगा लात" : नितिन गडकरी

feature-top

जाति आधारित राजनीति के खिलाफ अपने कड़े विचार व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसी व्यक्ति की महानता उसके गुणों से निर्धारित होती है, न कि जाति, धर्म या लिंग से। गडकरी ने कहा कि वे इस सिद्धांत पर समझौता नहीं करेंगे, भले ही इससे उन्हें चुनावों में नुकसान हो और उन्होंने बताया कि उन्होंने एक बार एक सभा में कहा था, "जो करेगा जात की बात, उसको कस के मारूंगा लात।"


feature-top