आईआईटी धनबाद के छात्रों को ले जा रहा वाहन सिक्किम में खाई में गिरा

feature-top

सिक्किम के मंगन जिले में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के दस छात्र घायल हो गए, जब उनका वाहन 100 फुट गहरी खाई में गिर गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना वन दारा के पाक्षेप के पास हुई, जब छात्र लाचुंग से गंगटोक जा रहे थे। उन्होंने बताया कि चालक भी घायल हो गया, जिसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। घायल छात्रों में चार छात्राएं भी थीं। घायलों में से तीन को गंभीर हालत में गंगटोक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य का मंगन में इलाज किया गया।


feature-top