रायपुर : कांग्रेस विधायकों के साथ हो रहा भेदभाव : नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत

feature-top

छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस विधायकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में बनाए जा रहे 194 महतारी सदनों में से केवल 5 ही कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों में दिए गए हैं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके सक्ती क्षेत्र में एक भी महतारी सदन नहीं मिला है।

डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि भाजपा सरकार योजनाओं में कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी योजनाओं में सत्ता पक्ष के विधायकों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि कांग्रेस विधायकों को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है।


feature-top