पालना योजना की राशि को लेकर विधानसभा में हंगामा, मंत्री के जवाब से असंतुष्ट दिखी कांग्रेस

feature-top

विधानसभा में आज कांग्रेस विधायकों ने बिना राशि के पालना योजना के संचालन होने न होने को लेकर सवाल किया, जिसमें महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े उलझ गईं। यह देख स्पीकर डॉ रमन सिंह ने एक बार फिर स्थिति संभाली और मंत्री से कहा कि पूरी जानकारी विभाग से लेकर सदस्यों को उपलब्ध करा दें।

प्रश्न काल में कांग्रेस के विक्रम मंडावी ने वर्ष 24-25 में पालना योजना के लिए राशि का प्रावधान न करने का कारण पूछा। मंत्री ने कहा कि वित्त विभाग ने अनुमति नहीं दी थी। मंडावी ने कहा कि 15 फरवरी 25 तक केंद्रांश राज्यांश दोनों ही शून्य बताया गया है तो 175 पालना घर संचालन कैसे और किस मद से हो रहा है।

जवाब में मंत्री राजवाड़े ने कहा कि 25 फरवरी के बाद राशि 4.82 करोड़ रूपए मिले हैं। और संचालन के लिए रिलीज कर दिए गए हैं।


feature-top